चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्व वित्तीय व्यवस्था का चौतरफा सुधार करना चाहिए।
सुश्री जांग यू ने कहा कि इस वित्तीय संकट से मौजूदा वित्तीय व्यवस्था को नुक्सान पहुंचा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विभिन्न पक्षों के हितों का समादर करने के आधार पर विश्व वित्तीय व्यवस्था का सक्रिय और चौतरफा सुधार करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्व आर्थिक स्थिर विकास की गारंटी करने के लिए एक न्यायपूर्ण, संतुलित नई वित्तीय व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निगरानी कार्य को मजबूत करने, वित्त संस्थाओं का रूपांतरण करने की अपील भी की। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |