2008-10-27 20:29:07

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्रों के पर्यावरण की गुणवत्ता को सुधार करेगा

चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की 27 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य के कई सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश "स्वाच्छ जल स्रात,स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ घर और स्वच्छ मैदान"को प्रधानता देकर ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्रों में पर्यावरण सुधार करेगा ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार से मिली खबर के अनुसरा स्थानीय सरकार पाइप के पेय जल, मशीनरी कुआं तथा सौर ऊर्जा वाले गर्म कुआं आदि परियोजनाओं के निर्माण को गति देगी । वर्ष 2010 तक ग्रीमाण व पशुपालन क्षेत्र में 75 प्रतिशत जनसंख्या वाले लोक सुरक्षित पेय जल पी सकेंगे । साथ ही तिब्बत में मैथन गैस , सौर ऊर्जा तथा प्राकृतिक गैस आदि स्वच्छ ऊर्जा के विकास भी मज़बूत किया जाएगा, ताकि लकड़ियों के प्रयोग को कम किया जा सके ।