तिब्बत स्वायत प्रदेश का पांचवां जातीय एकता व प्रगति पुरस्कार सम्मेलन 24 तारीख को ल्हासा में आयोजित हुआ, कुल मिलाकर 155 इकाईयों और 237 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया है।
सम्मेलन में बताया गया कि इस वर्ष बर्फबारी विपत्ति में किया गया राहत कार्य, वन छ्वान भूकंप का राहत कार्य, 14 मार्च ल्हासा घटना को शांत करने, ऑलंपिक मशाल के जुमुलांगमा चोटी पर पहुंचाने को सुनिश्चित करने और जुंगबा व दांगश्योंग भूकंप के राहत कार्य में अनेक श्रेष्ठ समूह व व्यक्ति उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने जातीय एकता बढ़ाने, जातीय अलगाववाद का विरोध करने और मातृभूमि के पुनरुत्थान की रक्षा करने और आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की पार्टी कमेटी के सचिव श्री चांग छींग ली ने पुरस्कार सम्मेलन में इधर के वर्षों में तिब्बत के जातीय संबंध का उच्च मूल्यांकन किया और और सामन्जस्य व मेल मिलाप वाले जातीय संबंधों की रचना की महत्ता पर गहरा प्रकाश डाला। (श्याओयांग)