2008-10-24 17:08:48

सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के पिछले 30 सालों के बारे में प्रदर्शनी हांगकांग में शुरु

युवा लीग के हांगकांग संघ द्वारा आयोजित चीन की सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के पिछले 30 सालों के बारे में प्रदर्शनी 23 अक्तूबर को हांगकांग में शुरु हुई, जिसमें सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियां प्रदर्शित की गयी हैं।

वर्तमान प्रदर्शनी में चित्रों व लेखों के जरिए सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों के इतिहास व महत्वपूर्ण मामलों का सिंहावलोकन किया गया है। प्रदर्शनी 2 नवंबर तक चलेगी।

वर्तमान प्रदर्शनी के अलावा इंटरनेट पर चीन की सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों के दस सबसे प्रभावशाली मामलों के चुनाव का परिणाम भी उसी दिन जारी किया गया। एक हजार से अधिक नागरिकों ने वर्तमान चुनाव में भाग लिया। उन के मत के अनासार सबसे प्रभावशाली मामला है चीन का 2001 में विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनना।

(वनिता)