2008-10-24 16:47:16

पेइचिंग के बस टिकट अगले वर्ष से और सस्ते

चीन के कुछ दूसरे शहरों के तुलना में पेइचिंग ने अपने निवासियों का बहुत अच्छा ख्याल नहीं रखा है। हालांकि इस बात में कोई भी संदेह नहीं है की आर्थिक सुधारों की वजह से चीन के दूसरे शहरों के ही तरह आम आदमी के जिंदगी में काफी सुधार आया है लेकिन दूसरे शहरों के मुकाबले में पेइचिंग में सर्वजानिक सुविधाएँ अभी भी काफी कम हैं। लेकिन इस महीने पेइचिंग की स्थानीय सरकार ने एक असाधारण फैसला लेकर सभी को आशचर्य कर दिया।

एक ऐसा शहर जिसमें ट्रैफिक जाम आज एक आम बात हो गई है, और जहां आज भी साइकिल की सवारी सबसे तेज रफ्तार वाली सवारी मानी जाती है, पेइजिंग के अधिकारीयों ने काफी साहस जुटा कर सार्वजनिक यातायात प्रणाली में काफी फेरबदल करने की बात की है। एक नये कार्यक्रम के अंतर्गत जो अगले माह के नये वर्ष में अमल किया जायेगा जिससे सार्वजनिक यातायात संसाधन पर निर्भर होने वाले लोगों के लिए यातायात करना वर्तमान के तुलना में आसान हो जायेगा।

यहां की स्थानीय सरकार के योजनानुसार आम आदमी को कारों की बढ़ोत्तरी के वजह से हुई असुविधाओं से कुछ राहत मिलेगी। इस योजना की सफलता और असफलता के बारे में अभी से कोई भी अनुमान लगाना काफी मुशकिल है लेकिन इस मये योजना को लागू करने में अधिकारीयों ने जो साहस दिखाया है वो सचमुच प्रशंसनीय है।

इस योजना के अनुसार हर एक वर्ष शहर की बस सेवा सुधारने के लिए चार बिलियन युआन की रक्म की मंजूरी दी गयी है। कोई भी सार्वजनिक व्यावस्य़ा में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने में खर्च करनी पड़ती है लेकिन जब सरकारी खजाने में पैसे की कोई कमी न हो तब सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सरकार को कोई भी कसर बाकी नहीं रखनी चाहिए।

इस नयी योजना के अंतर्गत चार बिलियन युआन का एक भाग बसों के टिकटों को और सस्ता बनाने में खर्चा किया जायेगा। यह कदम समाज के कम आय वाले वर्गों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। समाज के इस वर्ग को पेइचिंग में अपने रोजी चलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है क्यो की पेइचिंग काफी महंगा शहर है।

नयी योजना के अनुसार शहर के बाहर रहने वालों के लिए कुछ ऐसे इंतजाम किये जायेंगे की उनके लिए यातायात और सुविधआजनक गो। बसों को बदल बदल कर काम पर जाने के लिए अभी लोगों को अनगिनत सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आज अगर अधिकारी इस विषय पर ध्यान ने देंगे तो यहाँ की आर्थिक व्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है। शहर में मेट्रो के निर्माण के वजह से भी ट्रैफिक का और बुरा हाल हो गया है। लेकिन इस नये योजना से कोई भारी फेरबदल नहीं हो जाने वाला है। लेकिन इस योजना एक नये आगाज के तरफ जरुर संकेत देता है।