2008-10-23 19:31:55

चीन दस प्लस तीन के ढांचे में विदेशी मुद्रा भंडार की स्थापना को बढावा देने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 23 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन दस प्लस तीन के ढांचे में विदेशी मुद्रा भंडार की स्थापना करने को बढावा देने को तैयार है।

श्री छिन कांग ने कहा कि दस प्लस तीन के ढांचे में विदेशी मुद्रा भंडार की स्थापना जीआंग मै प्रस्ताव के बहुपक्षीयकरण का ठोस कदम है। संबंधित पक्ष इस पर सहमत हुए हैं। चीन इस पर सकारात्मक रूख अपनाकर संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इस पर निरंतर विचार-विमर्श करने को तैयार है।

सूत्रों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार की स्थापना का प्रमुख लक्ष्य है अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिति बदलने, विदेशी मुद्रा के उपयोग में कठिनाइयां पैदा होने के दौरान कुछ देशों की कठिनाइयों को दूर करने में मदद देना।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040