2008-10-23 19:24:05

चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वित्तीय संकट में विकासमान देशों के हितों को महत्व देने की अपील की

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन्कान्ग ने 23 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय संकट का सामना करने के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विकासमान देशों के हितों को महत्व देना और विकासमान देशों के अर्थतंत्र व वित्त की स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।

संवाददाता ने पूछा कि एशिया-यूरोप शिखर-सम्मेलन में क्या ऐसी योजना की घोषणा की जाएगी कि एशिया व यूरोप एक साथ वित्तीय संकट का सामना करेंगे। तो श्री छिन्कान्ग ने जवाब देते हुए कहा कि अंतरराष्टीय समुदाय को ज्यादा सहयोग की जरूरत है। चीन ने वित्तीय संकट का सामना करने के प्रति संबंधित विषय का विन्यास किया है।

श्री छिन्कान्ग ने कहा कि एशिया-यूरोप शिखर-सम्मेलन में भाग लेने वालों में बहुत से विकासमान देश हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय , खास कर विकसित देशों को वित्तीय संकट का सामना करने में विकासमान देशों के हितों को महत्व देना चाहिए। (होवेइ)