संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सातवीं कमेटी के चौथे सम्मेलन से यह सूचना प्राप्त की कि इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 52 हजार किसानों व चरवाहों के नये मकानों का निर्माण कार्य समाप्त किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश योजनानुसार वर्ष 2006 से पांच साल में सारे प्रदेश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसानों व चरवाहों को सुरक्षित व आरामदेह नये मकान मुहैया करवाएगा। पिछले वर्ष 58 हजार से ज्यादा किसानों व चरवाहों को नये मकान प्राप्त हुए हैं। यह कृषि व पशुपालन का विकास और किसानों व चरवाहों की आय बढ़ाने के लिये तिब्बत स्वायत्त प्रदेश द्वारा बनाई गई योजना का भाग है। साथ ही सारे प्रदेश में गांवों में यातायात, बिजली, सुरक्षित पेय जल आदि मामलों का समाधान भी योजनानुसार किया जाएगा।
तिब्बत एक ऐसा सीमांत जातीय क्षेत्र है, जहां किसानों व चरवाहों की जनसंख्या सारे प्रदेश की जनसंख्या का 80 प्रतिशत है। हाल के दो वर्षों में स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी व सरकार किसानों व चरवाहों का समर्थन करने व उन्हें लाभ पहुंचाने के लिये लगातार विभिन्न नीतियां लागू करती रही है, जिससे किसानों व चरवाहों की औसत शुद्ध आय में पांच साल तक लगातार दो अंकों की वृद्धि हुई है। (चंद्रिमा)