शीतकालीन पर्यटन दिवस शुरु होने के पहले दिन नींगत्छ ने लगभग 80 पर्यटन दलों का सत्कार किया। शीतकालीन पर्यटन दिवस के लिए नींगत्छ के पर्यटन स्थलों, होटलों, हवाई अड्डों व गाईड के दाम कम किए गए हैं।
नींगत्छ समुद्र की सतह से 8 हजार मीटर ऊंचा है जो तिब्बत के शीतकालीन पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। नींगत्छ में हवाई अड्डा खुलने से पर्यटकों के लिए सुविधा हो गई है।