2008-10-22 16:40:50

तिब्बत की आज व कल नामक चित्र प्रदर्शनी मैक्सिको में उद्घाटित

तिब्बत की आज व कल नामक चित्र प्रदर्शनी, मैक्सिको स्थित चीनी दूतावास, मैक्सिको के प्रतिनिधि सदन के मैक्सिको-चीन सांसद मैत्रि दल और शिन ह्वा न्यूज़ एजेंसी की लैटिन अमरीकी शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी है और 21 तारीख को इस का मैक्सिको के प्रतिनिधि सदन में उद्घाटन हुआ।

प्रदर्शनी में लगभग दौ सौ चित्र दिखाये गये। और आठ मुद्दों में तिब्बत के कल व आज को बताया गया। प्रदर्शनी में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की शांतिपूर्ण मुक्ति, लोकतांत्रिक सुधार, राजनीतिक व धार्मिक मिश्रण वाली सामंती भूदास व्यवस्था के उन्मूलन, और क्षेत्रीय स्वशासन के 50 वर्षों में हुए परिवर्तनों को दिखाया गया है ।

यह चित्र प्रदर्शनी 24 तारीख तक चलेगी। (चंद्रिमा)