2008-10-21 18:32:35

चीन भारत व पाकिस्तान के बीच सीमांत व्यापार की बहाली पर खुश है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 21 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भारत व पाकिस्तान का पड़ोसी देश व दोस्त है। चीन भारत व पाकिस्तान के बीच सीमांत व्यापार की बहाली पर खुश है।

भारत व पाक ने 2004 में शांति वार्ता की प्रक्रिया शुरु करके कश्मीर समेत सिलसिलेवार द्विपक्षीय सवालों पर नियमित बातचीत शुरू की। अनेक चरणों की वार्ता के जरिए दोनों देश कश्मीर क्षेत्र में दोनों पक्षों की वास्तविक नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्र में सीमांत व्यापार की बहाली पर सहमत हुए । रिपोर्ट के अनुसार 21 तारीख को कश्मीर क्षेत्र में भारत व पाक के बीच 60 सालों तक अवरुद्ध सीमांत व्यापार बहाल हो गया , जिससे दोनों देशों के बीच तनाव के संबंधों में नई आशा दिखाई पड़ी है।

श्री छिन कांग ने संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन की आशा है कि भारत व पाक दोनों पड़ोसी देश कोशिश करके मैत्रिपूर्ण सलाह मशविरे से सहयोग आगे बढाते हुए द्विपक्षीय संबंधों का विकास बढाएंगे। यह दोनों देशों के हितों के अनुरूप है और दक्षिण एशिया की शांति व स्थिरता के लिए भी लाभदायक है।