2008-10-21 18:29:09

चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आपस में बातचीत करके अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने का पक्ष लिया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 21 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आपसी बातचीत करके और सहयोग बढ़ाने के तरीके से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने का पक्ष लेता है ।

वित्तीय संकट के प्रति संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए श्री छिन कांग ने कहा कि हाल में विभिन्न देशों के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय संकट की स्थिति के प्रति अपना-अपना दृष्टिकोण जारी किया है,इन सलाहों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ध्यान देना चाहिए। चीन को आशा है कि इन सलाहों को कार्य में परिणित किया जा सकेगा।

श्री छिन कांग ने बल देकर कहा कि संबंधित कदम को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार की स्थिरता और विश्व अर्थतंत्र के स्वस्थ विकास के लिए लाभदायक होना चाहिए और विकासमान देशों के हितों की पूरी तरह रक्षा की जानी चाहिए। चीन जिम्मेदाराना रवैये के साथ विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क रखना जारी रखेगा। (होवेइ)