2008-10-20 18:08:45

चीन में कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा को बहाल किए जाने के बाद कामयाबी उल्लेखनीय है

वर्ष 1977 चीन में कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा को बहाल किए जाने से आज तक पीढ़ी दर पीढ़ी प्रतिभाशाली व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया गया है जिन्हों ने सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 साल के स्थिर व तेज़ विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वर्ष 1977 की मई में,चीनी नेता श्री दंग श्याओ पिन्ग ने एक बातचीत में कहा कि विज्ञान-तकनीक का विकास करने के लिए चीन को शिक्षा को महत्व देना चाहिए। श्री दंग श्याओ पिन्ग के नेतृत्व में उसी साल के अक्तूबर में चीनी राज्य परिषद ने वर्ष 1977 कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आरंभ की राय का अनुमोदन किया। इस तरह दस सालों तक रुकी चीनी कॉलेज प्रवेश परीक्षा बहाल हुई, उसी साल 57 लाख व्यक्तियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया जिन में से 2 लाख 70 हजार व्यक्तियों को कॉलेज में प्रवेश करने की इजाजत मिली । वर्तमान में वे 2 लाख 70 हजार व्यक्ति चीन में विभिन्न इकाइयों में महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं।

कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा की बहाली ने चीनी जनता के ज्ञान सीखने के उत्साह को न केवल प्रेरणा दी ,बल्कि सारे समाज में ज्ञान का समादर करने के वातावरण की स्थापना की जाने के दौरान कॉलेज में प्रवेश न पाने वालों में भी बहुत से प्रतिभाशाली व्यक्ति पैदा हुए।

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2007 चीन में कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख पहुंची है, इस साल चीन में कॉलेज प्रवेश योजना में 59 लाख 90 हजार दाखिला हुए हैं, इस में वर्ष 2007 से 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।(होवेइ)