2008-10-20 17:52:42

चीन के स्वास्थ्य कार्य सुधार में निरंतर प्रगति

चीन की सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के बाद पिछले 30 सालों में चीन के स्वास्थ्य कार्य में सुधार आगे बढ़ता जा रहा है। 30 सालों में चीन के प्रति व्यक्ति की औसत आयु में 5 साल की वृद्धि हुई है, नव जात शिशु की मृत्यु दर 56 प्रतिशत कम हुई है, गर्वभती महिलाओं की मृत्यु दर 60 प्रतिशत कम हो गयी है। ये विश्व में एक देश की जनता की स्वास्थ्य स्थिति की जांच करने वाले तीन प्रमुख सूचकांक हैं और चीन के स्वास्थ्य कार्य के विकास की उपलब्धियों की साक्षी भी है।

पिछले 30 सालों में चीन की स्थानीय बीमारियों की रोकथाम का काम आगे बढाया गया है। रोगियों की संख्या घट गयी है। चीन ने एडज्, टीबी आदि गंभीर संक्रामक रोग की रोकथाम की शक्ति भी बढाई है।

2003 में चीन ने विश्व की सब से बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य़ सूचना नेटवर्क रिपोर्ट व्यवस्था का निर्माण किया, जिससे गंभीर संक्रामक रोग की रोकथाम की शक्ति बढाई गयी है ।

2007 तक चीन में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संस्थाओं की कुल संख्या 3 लाख 15 हजार है, जिससे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था स्थापित हुई है। पूरे देश के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 1978 से 81 प्रतिशत अधिक हुई है, चिकित्सकों की संख्या 1978 से 84 प्रतिशत बढ़ी है। चिकिस्ता व्यवस्थाओं की सेवा की शक्ति भी उन्नत हुई है।