2008-10-20 17:45:26

सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के बाद 30 सालों में चीन में पुल निर्माण में उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं

चीन में सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के बाद पिछले 30 सालों में हर प्रकार के 4 लाख 40 हजार पुल निर्मित किए गए हैं। चीन में पुल निर्माण में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं।

पिछली शताब्दी के 80 के दशक की शुरुआत में सुधार व खुलेद्वार की नीति सब से पहले लागू की जाने वाले क्षेत्र चू चांग डेल्टा में कर्ज लेकर पुल का निर्माण करने की नीति लागू की गई, इस के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर पुल का निर्माण शुरु हुआ। पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक में चान की यांगत्सी नदी के आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास की रणनीति लागू की जाने के बाद यांगत्सी नदी की प्रमुख शाखाओं पर विभिन्न प्रकार के पुल निर्मित किए गए हैं। 21 वीं शताब्दी की शुरुआत से क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण व पश्चिमी इलाकों के जोरदार विकास की रणनीति लागू की जाने के साथ-साथ एक हजार मीटर लम्बे पुल व दसियों किलोमीटर लम्बे समुद्र पार पुलों का निर्माण यांगत्सी नदी डेल्टा में व दक्षिण-मध्य चीन के पठार पर पूरी तरह शुरु किया गया है।