2008-10-20 15:19:21

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के छठी शिखर अधिकारियों की बैठक 18 से 19 तारीख तक मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित हुई, चीन और मंच के 49 अफ्रीकी सदस्य देशों तथा कुछ क्षेत्रों के संगठनो के प्रतिनिधियों ने चीन-अफ्रीका मंच पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को बखूबी अंजाम देने की स्थिति का सिंहवालोकन व सारांश किया।

सितम्बर 2006 में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग सम्मेलन द्वारा सर्वसम्मति से पारित चीन-अफ्रीका सहयोग मंच पेइचिंग शिखर सम्मेलन घोषणा पत्र व चीन-अफ्रीका सहयोग मंच पेइचिंग कार्यवाही योजना दस्तावेजों ने राजनीतिक समानता व अपसी विश्वास, आर्थिक सहयोग, पारस्पारिक लाभ व सांस्कृतिक आदान प्रदान विषयों से सम्मलित नवीन रणनीतिक साझेदार संबंध निश्चित किये। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीन सरकार की तरफ से चीन-अफ्रीका के व्यवहारिक सहयोग को सुदृढ़ करने, अफ्रीका के विकास को समर्थन देने से संबंध 8 नीति कार्यवाहियों की घोषणा की। पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाही को बखूबी अंजाम देने की स्थिति पर, चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के बाद की कार्यवाही कमेटी की चीनी महासचिव सुश्री श्वी चिंग हू ने कहा चीन-अफ्रीका मंच पेइचिंग शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद के दो सालों में, चीन और अफ्रीका देनों पक्षों ने सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को बखूबी अंजाम देने व इस से संबंध व्यवस्था की स्थापना करने को भारी महत्व दिया है। हमने बड़ी खुशी के साथ देखा है कि चीन-अफ्रीका के समान प्रयासों के अन्तर्गत, मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को सतत रूप से एक एक करके बखूबी अंजाम दिया जा रहा है और प्रति चरणों में शानदार सफलताए हासिल हुई हैं, चीन और अफ्रीका राजनीतिक विश्वास तथा अनेक क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को भारी उपलब्द्धियां प्राप्त हुई हैं।

गबन प्रतिनिधि सर्गे ने अपने व्याख्यान में ठोस तथ्यों से पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को मिली सफलता के मिसाल दिए और चीन द्वारा किए अथक प्रयासों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होने कहा पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों के विकास की प्रगति संतोषजनक है, चीन और अफ्रीका राजनीतिक संबंध व आवाजाही सुदढ़ हुआ है, चीन ने अफ्रीकी मामला का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है और अफ्रीकी देशों के शान्ति सुझाव को समर्थन प्रदान करने के साथ उदार ऋण अनुदान कर चीन-अफ्रीका विकास कोष की स्थापना भी की है। इस के आधार पर कृषि तकनीक आदर्श केन्द्र व स्कूल की स्थापना की गयी है और सांस्कृतिक आदान प्रदान आदि गतिविधियों को बढ़ाया है। हम चीन सरकार व चीनी जनता को पिछले दो सालों में यथार्थ कार्यवाहियों को निभाने के निश्चय व अपने वचनों का व्यवहारिक रूप से पालन करने का शुक्रिया अदा करते हैं।

बैठक में उपस्थित सूडान के उप विदेश मंत्री सिडिंग ने पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को हासिल सफलताओं तथा चीन-अफ्रीका सहयोग मंच व्यवस्था का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होने यह भी कहा कि वर्तमान वैश्विक वित्तीय संकट की स्थिति में भी चीन और अफ्रीका सहयोग का महत्व कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा हालांकि सूडान वित्तीय संकट के केन्द्र में नहीं है, लेकिन संकट ने सूडान के आर्थिक व अनाज उत्पादन पर भारी प्रभाव डाला है। चीन और अफ्रीका सहयोग विश्व वित्तीय संकट के खतरे को कम करने में मददगार सिद्ध होगा और अफ्रीका के कुछ आर्थिक पिछड़ेपन देशों को संकट से बचाने में भी सहायक भूमिका अदा करेगा।

उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से माना कि पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद की कार्यवाहियों को मूर्त देने में बहुत सी उपलब्द्धियां मिली हैं और चीन-अफ्रीका सहयोग स्तर भी निरंतर उन्नत तो हुआ है, लेकिन सर्वोतोमुखी रूप से पेइचिंग कार्यवाहियों को मूर्त देना, चीन-अफ्रीका के नवीन रणनीतिक साझेदार संबंध को गहन करने के लिए अब भी बहुत से काम करने की जरूरत है। चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के बाद की कार्यवाही कमेटी की महा सचिव सुश्री श्वी चिंग हू ने कहा चीन वास्तविक रूप से पूरी तरह अनेक अफ्रीकी देशों को सहायता देने के वचनों को बखूबी अंजाम देगा और शक्तिशाली व उंची प्रतिष्ठा प्राप्त चीनी उद्योगों को अफ्रीका में पूंजी निवेश व सहयोग करने पर प्रेरित करता रहेगा, इस के साथ चीन-अफ्रीका व्यापारिक ढांचे को सर्वश्रेष्ठ कर अफ्रीका के विकास को समर्थन भी प्रदान करेगा । हम भी आशा करते हैं कि अफ्रीकी देश चीन द्वारा 8 नीति कार्यवाहियों को मूर्त देने के अथक प्रयासों को समझ सकेगें और इस पर अपना अधिक समर्थन देते रहेगें ।