चीन के विभिन्न क्षेत्रों से मिली खबरों के अनुसार चालू वर्ष में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि पैदावार बढ़ने , कृषि मनाफे में इजाफा होने और किसानों की आय में वृद्धि होने की स्थिति सुनिश्चित हो गयी है।
चालू वर्ष में चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने कृषि को जो प्रबल समर्थन दिया है , उस से कृषि विभागों और व्यापक किसानों की कृषि पैदावारों को प्राथमिकता देने की सरगर्मियां बड़ी हद तक उजागर कर गयी है । संवाददाता को संबंधित विभाग से पता चला है कि चालू वर्ष में चीन के हो पेह प्रांत में कुल कृषि पैदावार दो करोड़ 90 लाख टन से अधिक तक पहुंच जायेगी , जो गत वर्ष की समान अवधि से 2.17 प्रतिशत अधिक होगी । मध्य चीन का च्यांगशी प्रांत प्रमुख धान उत्पादक प्रांतों में से एक है , धान का बुवाई क्षेत्रफल व पैदावार समूचे चीन में दूसरे स्थान पर हैं । च्यांगशी प्रांतीय कृषि ब्यूरो के अनुसार चालू वर्ष में फसलों की कुल पैदावार दो करोड़ टन से अधिक होगी । उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत में मौजूदा कुल सालाना कृषि पैदावार एक करोड़ 40 लाख टन तक पहुंचेगी , जो गत वर्ष की समान मीयाद से 12.7 प्रतिशत से अधिक होगी । उक्त दोनों प्रांतों में लगातार पांच सालों तक शानदार फसलें काटी जाने का अनुमान है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |