2008-10-19 18:50:23

तिब्बत में परंपरागत चिकित्सा उद्योग का तेजी से विकास हुआ

सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में परंपरागत चिकित्सा व दवा उद्योग का तेजी से विकास हुआ।

तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत में सिर्फ 3 छोटी अधिकृत तिब्बती चिकित्सा व दवा संस्थाएं थीं और कर्मचारियों की कुल संख्या 100 तक भी नहीं पहुंची।

तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति , खास कर चीन में सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद तिब्बत में परंपरागत चिकित्सा व दवा उद्योग भी तेजी से विकसित हो गए। अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश अस्पताल के ईर्दगिर्द एक प्रदेशीय चिकित्सा सेवा व्यवस्था स्थापित की गयी है। सन् 2007 के अंत तक तिब्बत में स्वतंत्र परंपरागत चिकित्सा संस्थाओं की संख्या 18 हो गयी। 10 काऊंटी स्तरीय तिब्बती परंपरागत अस्पतालों में 546 तकनीक कर्मचारी काम करते हैं। तिब्बती दवा निर्माण कंपनियों की संख्या 18 हो गयी और 360 से अधिक किस्मों की परम्परागत दवाएं बनायी जाती हैं ।

इन के अलावा ,सुधार व खुलेद्वार नीति लागू होने के बाद तिब्बत की परंपरागत चिकित्सा शिक्षा भी तेजी से विकसित हो गयी है। (पवन)