2008-10-19 16:55:58

पिछले 30 वर्षों में तिब्बत में टेलिफोन के उपभोक्ताओं की संख्या में 300 से ज्यादा गुनी वृद्धि हुई

तिब्बत स्वायत प्रदेश की सरकार के एक आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2007 तक, तिब्बत में फिक्स व मोबाइल फोन के उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 14 लाख 40 हजार थी, जो वर्ष 1978 की तुलना में 300 से ज्यादा गुनी बढ़ी है।

और ज्यादा तिब्बती किसानों व चरवाहाओं को फोन की सेवा प्रदान करने के लिए तिब्बत विश्वविद्यालय और तिब्बती टेलिकॉम कंपनी ने संयुक्त रूप से हाओईथुंग नामक मोबाइल टेलिफोन का विकास किया, जिस में प्रथम बार तिब्बती भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हाल में चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी तिब्बती संस्कृति के संरक्षण व विकास के श्वेत पत्र में कहा गया कि तिब्बत में मोबाइल फोन का व्यवसाय वर्ष 1993 में शुरू हुआ था। अब तिब्बत में 8300 से ज्यादा मोबाइल स्टेशनों की स्थापना की गयी है । (श्याओयांग)