2008-10-16 19:00:46

चीन की आशा है कि थाईलैंड और कम्बो़दिया बातचीत के जरिए विवाद का उचित समाधान करेंगे

हाल में थाईलैंड और कम्बोदिया के सीमांत क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में कहा कि चीन थाईलैंड और कम्बोदिया के बीच मुठभेड़ होने पर चिंतित है। आशा है कि दोनों पक्ष संयम से काम लेते हुए बातचीत के जरिए विवाद का उचित समाधान करेंगे।

रिपोर्टों के अनुसार थाईलैंड और कम्बोदिया ने 15 अक्तूबर को विवादास्पद सीमांत क्षेत्र में गोलाबारी की, जिससे लोगों की हताहती हुई है। दोनों देशों के बीच जमीन को ले कर विवाद है। दोनों देशों की सेनाएं 16 अक्तूबर को इस पर वार्ता करेंगी। (ललिता)