6 अक्टूबर को तिब्बत के तांग शोंग में आए 6.6 तीव्रता वाले भूंकप से वर्तमान तक 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और अन्य 60 घायल हुए हैं। आरंभिक आकड़ों के अनुसार भूकंप से 41 करोड़ रन मिन बी मूल्य का आर्थिक नुक्सान हुआ। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 16 अक्टूबर को भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के पुनःनिर्माण के लिये नेतृत्वकारी कार्य दल की स्थापना की घोषणा की।
तांग शोंग में भूंकप आने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने भूंकप संबंधी राहत आपात पूर्वव्यवस्था यथाशीघ्र ही शुरू कर दी और भूंकप ग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाई व उन का स्थानांतरण भी किया। वर्तमान में सभी विपदा ग्रस्त लोगों के आम जीवन की गारंटी की गयी है।(रूपा)