2008-10-16 18:20:47

यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र चीन के सुधार व खुलेपन की प्रक्रिया में नेतृत्वकारी भूमिका अदा करता रहेगा

चीनी सरकारी अधिकारियों ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रिफिंग में कहा कि चीन का एक सबसे विकसित अर्थतंत्र क्षेत्र होने के नाते, यांगत्सी नदीं डेल्टा क्षेत्र चीन के भावी सुधार व खुलेपन की प्रक्रिया में हमेशा की तरह नेतृत्वकारी भूमिका अदा करेगा। इस के लिए, चीन मुख्य शक्ति से इस क्षेत्र की स्वंय सृजनात्मक क्षमता को उन्नत करेगा, सेवा उद्योग का भारी विकास कर सुधार व खुलेपन स्तर को अधिक आगे बढ़ाएगा।

यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र पूर्वी चीन में स्थित है, इस में शांगहाए, च्यांगसू व चे च्यांग प्रांत शामिल हैं। इस क्षेत्र की स्थिति सर्वश्रेष्ठ है, प्राकृतिक देन उम्दा है, आर्थिक शक्ति भूरपूर है, उसका जी डी पी का हिस्सा पूरे देश का 22 प्रतिशत बनता है, पिछले कई सालों में इस क्षेत्र ने जो विदेशी पूंजी का आयात किया है वह राष्ट्र की कुल पूंजी निवेश मात्रा का 35 प्रतिशत से उपर रहा है। चीन के पिछले 30 सालों के सुधार व खुलेपन के दौर में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र ने अन्य क्षेत्रों के विकास को भी प्रेरित किया है और चीन के आर्थिक व सामाजिक निर्माण में अपना भारी योगदान दिया है।

16 तारीख को चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के उप मंत्री तू इंग ने कहा कि यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र की भरपूर आर्थिक शक्ति को देखते हुए, चीन सरकार ने इस क्षेत्र को भावी सुधार व खुलेपन तथा आर्थिक व सामाजिक विकास का नेतृत्वकारी क्षेत्र का दर्जा दिया है। उन्होने कहा भावी के एक लम्बे समय में यांगत्सी नदीं डेल्टा क्षेत्र को आर्थिक विकास में लीडर व सुधार व खुलेपन की राह में मार्गनिर्देशन की भूमिका निभाने में कोई कटौती नहीं होगी ,बल्कि पहले से वह कहीं अधिक प्रबल होगी। केन्द्रीय सरकार की मांग है कि यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र वर्ष 2012 में पूरे देश में सर्वोतोमुखी खुशहाली समाज के लक्ष्य के निर्माण को साकारने में सबसे आगे की पंक्ति में रहेगा। सभी को मालूम है कि पूरे चीन में 2020 में सर्वोतोमुखी खुशहाली समाज के लक्ष्य के निर्माण को पूरा किया जाएगा।

इस के लिए, चीन सरकार ने हाल ही में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र के सुधार व विकास को आगे बढ़ाने का निर्देशन सुझाव दस्तावेज निर्धारित किया है। इस निर्देशन सुझाव दस्तावेज में विभिन्न चरणों में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र के भावी विकास के मुख्य लक्ष्य पेश किये गए हैं, इस में वर्ष 2012 में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र के औद्योगिक ढांचे को अधिक पूरिपूर्ण करना, सेवा उद्योग के अनुपात को उल्लेखनीय रूप से उन्नत करना, खुलेपन की गुणवत्ता व स्तर में स्पष्ट तरक्की हासिल करने के अलावा, वर्ष 2020 में प्राथमकि सेवा उद्योग ढांचे को निर्मित कर लेना भी शामिल है, ताकि उक्त क्षेत्र एशिया प्रशांत क्षेत्र का महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय द्वार बन सके।

इस दस्तावेज के निर्देशन में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र के दो प्रांतो व एक शहर ने अपनी सृजनात्मक शक्ति को उन्नत कर उक्त क्षेत्र के औद्योगिक ढांचे के समायोजन की गति को तेज करना शुरू कर दिया है। शांगहाए को ही लीजिए, वैश्विक अर्थतंत्र में गिरावट आने के प्रहार के आगे, शांगहाए शहर के निर्यात उद्योग को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, निर्यात गति में स्पष्ट धीमी देखने को मिली है। शांगहाए के उप मेयर यांग शुंग ने एक न्यूज ब्रिफिंग में कहा कि सामने खड़ी समस्याओं को शांगहाए अपने आर्थिक विकास के तरीकों को बदलने व उद्योगों के ढांचे में समायोजन करने का एक सुअवसर की नजर से देखता है । उन्होने कहा शांगहाए राज्य परिषद के निर्देशन दस्तावेज के अनुसार, प्रमुख सेवा अर्थतंत्र के आर्थिक ढांचे का नया विकास करेगा और वित्तीय केन्द्र व नौपरिवहन केन्द्र के निर्माण तथा सेवा उद्योग विकास को तेज गति देगा। इस में उत्पादन सेवा उद्योग भी शामिल है, जिन में लाजस्टिक, दूर संचार सेवा उद्योग सम्मिलत हैं। इस के साथ , हमने कुछ समुन्नत निर्मित उद्योगों को भी भारी महत्व दिया है, क्योंकि हमें मालूम है कि शांगहाए के पास कुछ उच्च कोटि के समुन्नत निर्मित उद्योगों के विकास करने की स्थिति मौजूद हैं। अलबत्ता, हम कुछ अन्य कार्यवाहियों से समूचे बाहरी अर्थतंत्र स्थिति में नया परिवर्तन लाने पर भी सक्रिय रूप से विचार कर रहे हैं।

चीनी अधिकारियों का मानना है कि चीन के सुधार व खुलेपन व आर्थिक व सामाजिक विकास के दौर में यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र की समग्र शक्ति अधिक प्रबल हुई है ,जो चीन के वैदेशिक व्यापार की वृद्धि विकास के तरीकों में नया परिवर्तन लाने व उसे परिपूर्ण बनाने तथा चीन के अन्य क्षेत्रों के विकास में समन्वय बिठाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करेगा।