2008-10-16 18:17:29

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहराया कि चीन के विचार में वित्तीय संकट के सामने विश्वास की स्थापना की जानी चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिये

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 16 अक्तूबर को पेइचिंग में दोहराया कि वित्तीय संकट के सामने चीन के विचार में विश्वास की स्थापना की जानी चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिये। चीन ऐसा रूख अपना कर विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क व सलाह मशविरा कर रहा है।

छिंग कांग ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही। सूत्रो के अनुसार यूरोपीय संघ ने हाल में जी-आठ तथा चीन, भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन पेश किया ताकि वित्तीय संकट का सामना करने के उपाय खोजे जा सकें। इस के प्रति छिंग कांग ने कहा कि चीन ने हाल में विभिन्न देशों व संबंधित संगठनों द्वारा प्रस्तुत वित्तीय संकट के सामना करने वाले विभिन्न सुझावों पर ध्यान दिया है और चीन के विचार में वह विभिन्न देशों के साथ चुनौती का सामना करने के लिये सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से विभिन्न देशों, विशेष कर एशिया पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव पर ध्यान दे रहा है। चीन की आशा है कि अन्य देशों के साथ संकट के मुकाबले के लिये सहयोग किया जा सकेगा।(रूपा)