इस के बाद चीन सरकार ने चीनी पुस्तकों का विदेश में प्रचार-प्रसार योजना शुरू की ताकि विभिन्न देशों के लोगों को चीन के बारे में अधिक समझ व सही जानकारी पाने में मदद मिले । इस कार्यवाही के जिम्मेदार व्यक्ति चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यलय के उपप्रभारी श्री ली पिंग ने परिचय देते हुए कहाः
विदेशी प्रकाशन एजेंसी चीनी पुस्तक की कापी राइट खरीदने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद विदेश में स्थित चीनी दूतावास, चीनी पुस्तक एजेंसियों और चीन के साथ सहयोग साझेदारों या प्रत्यक्ष तौर पर चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यलय तथा प्रेस प्रकाशन महा ब्यूरो के जरिए अनुवाद के लिये धन आवंटन पेश कर सकती हैं। वर्तमान तक हम ने 27 देशों की 108 प्रकाशन एजेंसियों के साथ ऐसे सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किये है , जिन की कुल रकम 3 करोड़ य्वान तक पहुंची है।
चीनी प्रकाशन उद्योग ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन उद्योगों के अनुभवों से सीख लिया है और चीनी पुस्तकों की कापी राइट के निर्यात को बढ़ाने की कोशिश की । 2005 से 2007 तक दो सालों के भीतर चीनी पुस्तकों की कॉपीराइट की निर्यात संख्या 14 सौ से बढ़ कर 25 सौ तक पहुंची है।
चीनी व विदेशी प्रकाशन संस्थाओं के बीच सहयोग भी गहन रूप से हो रहा है। मौजूदा पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में ब्रिटिश काम्ब्रिज विश्वविद्यालय की प्रकाशन एजेंसी ने चीनी समाज व विज्ञान प्रकाशन एजेंसी के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये, उस ने चीन के अन्य कुछ एजेंसियों के साथ भी सहयोग संबंध कायम किया है। काम्ब्रिज विश्वविद्यालय प्रकाशन एजेंसी के प्रथम सी ई ओ स्टेफन बोर्ने ने कहा कि चीनी उद्यमों के साथ सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैः
चीन में हम ऐसा सहयोग साझेदार खोजते है जो हमें नया विचार, न्या कल्पना ला सकते है। कुछ प्रकाशन व्यापारी अमूल क्षेत्र में बहुत शक्तिशाली है,उदाहरण के लिये विज्ञान व शिक्षा के क्षेत्र में हम उन्हें स्कूली शिक्षा की कुछ प्रकाशन सामाग्री प्रदान कर सकते हैं, इस तरह का सहयोग दोनों पक्षों के लिए हितकारी है।
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले की अहम गतिविध के रूप में मौजूदा पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन मंच ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन सहयोग का नया रूझान नामक प्रमुख विषय निश्चित किया। कुल 300 चीनी व विदेशी व्यक्तियों ने मंच में भाग लिया। मंच में उपस्थित लोगों के विचार में डिजिटल तकनीक के विकास से अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन सहयोग के लिए नये क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा और भविष्य में चीनी व विदेशी प्रकाशन उद्योगों के सहयोग के रूप के सृजन के लिये वातावरण तैयार हो गया है। चीनी राष्ट्रीय प्रेस प्रकाशन महाब्यूरो के उपनिदेशक श्री यान श्याओ होंग ने कहा कि चीन चीनी व विदेशी उद्यमों के बीच सहयोग का निरंतर समर्थन करेगा और कॉपीराइट व्यापार की रक्षा करेगा तथा इसे संपूर्ण भी करेगा। उन्होंने कहाः
भविष्य में चीन नीतिगत समर्थन पर जोर देगा ताकि चीनी व विदेशी प्रकाशन उद्यमों को सहयोग के पैमाने, क्षेत्रों व तरीकों को विस्तृत करने का प्रोत्साहन किया जा सके। इस के साथ चीन सरकार कॉपा राइट की चोरी पर प्रहार करने पर जोर देगा और तेज व सुविधाजनक कॉपीराइट सेवा व्यवस्था की स्थापना करेगा ताकि चीनी व विदेशी प्रकाशन उद्यमों को सहयोग के अच्छे विकास के लिए सुविधाजनक वातावरण प्रदान किया जाए।
श्री यान श्याओ होंग ने कहा कि चीन सरकार प्रकाशन क्षेत्र के खुलेपन का विस्तार करने के लिये अधिक संपूर्ण नीति बना रही है।(रूपा)