2008-10-16 15:10:52

पेइचिंग शहर में अब जितने भी अधिक चर्चों में स्वतंत्र रूप से विविधतापूर्ण धार्मिक गतिविधियां चलायी जाती हैं

छुंगवनमन चर्च के पादर ची मिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि छुंगवनमन चर्च में रविवार की तीन प्रार्थना सभाओं के अतिरिक्त हर मंगलवार को भाइयों व बहनों के बाइबल पढ़ने में मौजूद कठिन सवालों के समाधान के लिये सभा होती है , मौके पर हम विशेष तौर पर प्रीस्ट को बाइबल समझाने पर बुलाते हैं । हर बुद्धवार को एक ऐसी सभा होती है , जिस में कम समय में भगवान पर विश्वास करने में काफी सफल अनुयायी भाग लेते हैं । गुरुवार की सुबह प्रार्थना सभा होती है और शनिवार की सुबह सिस्टर सभा होती है और रात को युवा सभा होती है , यह सभा हमारे चर्च में सब से उल्लासित मिलन समारोह है , मौके पर युवा लोग आधुनिक गुणगान कविताएं गाते हैं ।

प्रिय दोस्तो , पेइचिंग शहर में अब जितने भी अधिक चर्चों में स्वतंत्र रूप से विविधतापूर्ण धार्मिक गतिविधियां चलायी जाती हैं । छुंगवनमन चर्च के पादर ची मिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि छुंगवनमन चर्च में रविवार की तीन प्रार्थना सभाओं के अतिरिक्त हर मंगलवार को भाइयों व बहनों के बाइबल पढ़ने में मौजूद कठिन सवालों के समाधान के लिये सभा होती है , मौके पर हम विशेष तौर पर प्रीस्ट को बाइबल समझाने पर बुलाते हैं । हर बुद्धवार को एक ऐसी सभा होती है , जिस में कम समय में भगवान पर विश्वास करने में काफी सफल अनुयायी भाग लेते हैं । गुरुवार की सुबह प्रार्थना सभा होती है और शनिवार की सुबह सिस्टर सभा होती है और रात को युवा सभा होती है , यह सभा हमारे चर्च में सब से उल्लासित मिलन समारोह है , मौके पर युवा लोग आधुनिक गुणगान कविताएं गाते हैं ।

छुंगवनमन चर्च का क्षेत्रफल कोई आठ हजार वर्गमीटर बड़ा है , जिस में कुल दो हाल बटे हुए हैं , मुख्य हाल में 8 सौ से अधिक सीटें हैं और उप हाल में तीन सौ से अधिक सीटें लगी हुई हैं । 1990 में छुंगवनमन चर्च को पेइचिंग शहर की प्रमुखता प्राप्त सांस्कृतिक संरक्षित ईकाइयों में शामिल किया गया है ।

2008 आलम्पिक के आवागमन में पेइचिंग की यात्रा पर आने वाले विदेशी दोस्तों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये छुंगवनमन चर्च ने बड़ा तैयारी काम किया है । इस चर्च में कार्यरत कर्मचारी यांग वन छ्वान ने कहा कि विदेशी मेहमानों के सत्कार के लिये हम ने अंग्रेजी समकालिक व्याख्या का इंतजाम किया । उन के लिये विशेष सीटें सुरक्षित हुई हैं और विदेशी संस्करण में बाइबल की गुणगान कविताएं भी चुनी गयी हैं । हम ने छुंगवनमन चर्च के इतिहास से जुड़ी विदेशी भाषी सामग्री पुस्तिकाएं भी प्रकाशित की हैं , जरूरत पड़ने पर विदेशी मेहमानों को भेंट की जाती है , साथ ही उन्हें हमारे चर्च में पादर या प्रीस्ट के साथ सुचारु रूप से आदान प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध है ।

छुंगवनमन चर्च में हमारे संवादाता की मुताकाल एक विदेशी क्रिश्चियनों से हुई । वे छुंगवनमन चर्च में उपलब्ध सेवाओं के प्रशंसक हैं । अमरीकी क्रिश्चियन सुश्री एलेनोर ने कहा कि मुझे लगता है कि छुंगवनमन चर्च बहुत गरमागरम और मैत्रीपूर्ण है । मुझे छुंगवनमन चर्च बहुत पसंद है , उन के समकालिक व्याख्या से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं , चर्च का काम बेमिसाल है।

दोस्तो , पेइचिंग के सब से पुराने क्रिश्चियन चर्च का दौरा करने के बाद अब हम प्राचीन कैथोलिक चर्च देखेंगे। वर्तमान में पेइचिंग में कुल 17 कैथोलिक चर्च पाये जाते हैं । जिन में चार चर्च सब से नामी हैं और वे क्रमशः पेइचिंग के दक्षिण , उत्तर , पश्चिम और पूर्व में अवस्थित हैं , आम तौर पर लोग उन्हें दक्षिण चर्च , उत्तर चर्च , पश्विम चर्च और पूर्व चर्च कहलाते हैं । दक्षिण पेइचिंग में स्थित श्वान ऊ मन कैथोलिक चर्च 1605 में एक इटालवी पादर ने स्थापित किया था , वह पेइचिंग क्षेत्र में सब से पुराना कैथोलिक चर्च ही नहीं , बल्कि चीन में सब से प्राचीन कैथोलिक चर्च भी जाना जाता है। इस दक्षिण चर्च की छत मेहराबदार है , सामने की दीवार पर सूक्ष्म पत्थर तराशे गये हैं और खंभे भी नक्काशीदार हैं और जितनी ज्यादा खिड़कियों में रंगीन शिशे जड़े हुए हैं, हाल में जेसू की मुसीबत पर तैयार भीमकाय तेल चित्र और धर्ममाता मारिया की तस्वीर लगे हुए हैं , पूरा चर्च का निर्माण बेहद आलीशान दिखाई देता है।

अब दक्षिण चर्च में चीनी मास को छोड़कर लातिन व अंग्रेजी मास का प्रबंध है , ताकि और अधिक विदेशी दोस्तों की जरूरत को पूरा किया जा सके।

पेइचिंग ठहरने के दौरान आप चाहे किसी भी चर्च में जाते क्यों न हो , वहां के कर्मचारी आप को सौहार्दपूर्ण व संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं और वे विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों की अगवानी में बड़े उत्साहित नजर आते हैं । यदि एक न एक दिन आप को चीन की यात्रा पर आने का मौका मिलेगा , तो आप यह मत भूलिएगा कि पेइचिंग के चर्च वातावरण को महसूस करने जायेंगे , आप इन चर्चों के इतिहास और मौजूदा स्थिति से प्रभावित होंगे ।