2008-10-15 16:41:40

चीन का तिब्बतविद प्रतिनिधि मंडल ऑस्ट्रिया में मीडिया से मिला

ऑस्ट्रिया की यात्रा कर रहा चीन का तिब्बतविद प्रतिनिधि मंडल 14 तारीख को स्थानीय मीडिया से मिला और उन को तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास की स्थिति से अवगत कराया और संवदादाताओं के उत्तर दिये ।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ठोस आंकडों व सत्यों से तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास की स्थिति ,जनसंख्या में परिवर्तन ,पर्यावरण संरक्षण ,छिन हाई तिब्बत रेलवे की भूमिका व प्रभाव ,स्थानीय शिक्षा ,संस्कृति व धर्म से जुडे विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला ।

प्रतिनिधि मंडल के नेता शन खाइ यूं ने कहा कि तिब्बत में विदेशी संवाददाताओं के प्रवेश करने के नियम अब कदम व कदम उदार बनाए जा रहे हैं।विदेशी संवाददताओं के लिए भविष्य में तिब्बत में जाना अधिक सरल होगा ।