2008-10-15 16:32:34

क्रिश्चियन धर्म का प्रचार प्रसार 1816 में पेइचिंग में हुआ था

सर्वप्रथम हम पेइचिंग के एक क्रिश्चियन चर्च को देखने जा रहे हैं । क्रिश्चियन का प्रचार प्रसार 1816 में पेइचिंग में हुआ था , तब से लेकर आज तक पेइचिंक में इस धर्म का इतिहास कोई सौ से अधिक वर्ष पुराना हो गया है । पिछली सदी के पचास वाले दशक के शुरू में पेइचिंग शहर में कोई चार हजार क्रिश्चियन थे , आज तक बढ़कर पांच हजार से अधिक हो गये हैं और क्रिश्चियन सोसाइटियां और चर्च भी लगातार बढ़ गये हैं । वर्तमान में पेइचिंग शहर में कुल 13 क्रिश्चियन चर्च और 10 प्रार्थना केंद्र पाये जाते हैं । दक्षिण पूर्वी पेइचिंग स्थित छुंगवनमन चर्च क्रिश्चियन चर्चों का प्रतीकात्मक निर्माण माना जाता है , उस का निर्माण 1870 में हुआ था और वह अमरीकी मेथोडिस्ट चर्च द्वारा पेइचिंग यहां तक कि पूरे उत्तर चीन में स्थापित प्रथम चर्च ही है ।

प्रिय दोस्तो , जैसा कि आप जानते हैं कि पेइचिंग शहर बहुसांस्कृतिक प्राचीन संभ्यतापूर्ण शहर है । पेइचिंग शहर में स्वभावतः अनेक पुराने चर्च आज तक भी खड़े हुए नजर आते हैं । इन चर्चों में मुख्यतः क्रिश्चियन और ईसाई भी शामिल हैं । वर्तमान में धार्मिक सोसाइटियों के विकास के साथ साथ पेइचिंग शहर में फिर बहुत से नये चर्च भी स्थापित हुए हैं । प्रिय मित्रो , आज के इस चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को इन चर्चों का दौरा करने ले चलते हैं ।

सर्वप्रथम हम पेइचिंग के एक क्रिश्चियन चर्च को देखने जा रहे हैं । क्रिश्चियन का प्रचार प्रसार 1816 में पेइचिंग में हुआ था , तब से लेकर आज तक पेइचिंक में इस धर्म का इतिहास कोई सौ से अधिक वर्ष पुराना हो गया है । पिछली सदी के पचास वाले दशक के शुरू में पेइचिंग शहर में कोई चार हजार क्रिश्चियन थे , आज तक बढ़कर पांच हजार से अधिक हो गये हैं और क्रिश्चियन सोसाइटियां और चर्च भी लगातार बढ़ गये हैं । वर्तमान में पेइचिंग शहर में कुल 13 क्रिश्चियन चर्च और 10 प्रार्थना केंद्र पाये जाते हैं ।

दक्षिण पूर्वी पेइचिंग स्थित छुंगवनमन चर्च क्रिश्चियन चर्चों का प्रतीकात्मक निर्माण माना जाता है , उस का निर्माण 1870 में हुआ था और वह अमरीकी मेथोडिस्ट चर्च द्वारा पेइचिंग यहां तक कि पूरे उत्तर चीन में स्थापित प्रथम चर्च ही है । छुंगवनमन चर्च ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जोर्ज बुश , क्लिंगटन , ब्रिटिश आर्चबिशोप के केंटरबुरी जोर्ज कैरुइबोश का सत्कार किया था । यह गोलाकार रुपी चर्च लकड़ियों से निर्मित हुआ है और उस की अलग ढंग की वास्तु शैली अत्यंत ध्यानाकर्षक है । हर रविवार को छुंगवनमन चर्च में प्रार्थना गतिविधि चलायी जाती है , मौके पर कोई चार हजार क्रिश्चियन प्रार्थना करने चर्च जाते हैं । छुंगवनमन चर्च में कार्यरत कर्मचारी यांग वन छ्वान ने इस का परिचय देते हुए कहा कि अब हम रविवार को सुबह आठ बजे प्रथम क्लास , साढ़े दस बजे दूसरी क्लास और शाम को सात बजे तीसरी क्लास चलाते हैं , इन तीनों क्लासों में कोई चार हजार से अधिक लोग आते हैं ।

छुंगवनमन चर्च के गेट के पास अनेक स्वयंसेवक बड़े उत्साह के साथ प्रार्थना करने आने क्रिश्चियनों या देखने वाले लोगों को प्रार्थना सूची बांट देते हैं । प्रार्थना सूची में छुंगवनमन चर्च में रविवार को होने वाले प्रार्थना कार्यक्रम , इनचार्ज और व्याखान करने वाले के बारे में तफसील से परिचय और बाइबल से चुनिंदा सूत्र अंकित हुए हैं , ताकि क्रिश्चियन और देखने आए लोग स्पष्ट रूप से प्रार्थना सूची को समझ सके । छुंगवनमन चर्च की इस सेवा को क्रिश्चियनों की ओर से दाद मिली है । क्रिश्चियन थू च्येन का कहना है कि इधर दो सालों में इस चर्च में सेवा का स्तर काफी उन्नत हो गया है , पहले आम तौर पर केवल प्रार्थना सभा होती थी , अब क्रिश्चियन के बारे में लोगों की जानकारी बढाने के लिये बाइबल कक्षा जैसी गतिविधियां भी चलायी जाती हैं , साथ ही आदान प्रदान करने के लिये समुद्रपारीय पादरों या दुसरे चर्चों के पादरों को व्य़ाख्यान देने पर भी आमंत्रित किया जाता है , जबकि पहले सिर्फ अपने पादर व्याख्या करते थे , मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा है ।

रविवार की प्रार्थना सभा जैसी गतिविधियों के अलावा छुंगवनमन क्रिश्चियन चर्च में सोमवार से शुक्रवार तक क्रिश्चियनों को सेवा उपलब्ध कराने के लिये विविधतापूर्ण धार्मिक गतिविधियां भी चलायी जाती हैं ।