चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा की 15 अक्तूबर की रिपोर्ट के अनुसार पांचवां चीन-आशियान मेला 22 से 25 अक्तूबर तक चीन के क्वां शी प्रांत के नान निंग शहर में आयोजित होगा। संबंधिक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान मेले को चीन व आशियान के बीच आदान-प्रदान, सहयोग, आपसी लाभ वाली विजय व समान विकास आगे बढाने के महत्वपूर्ण मंच बनाने की कोशिश की जाएगी।
चीन के क्वां शी च्यां स्वायत्त प्रदेश के अधिकार सू हाई थांग ने कहा कि चीन-आशियान मेले को चीन व आशियान के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का अच्छा मेला बनाने के लिए क्वां शी प्रांत चीन-आशियान वाणिज्य डेटा संचार भंडार का व चीन-आशियान आर्थिक व व्यापारिक वेबसाईट का निर्माण करेगा, और चीन-आशियान केंद्रीय कार्य संस्था को क्वां शी प्रांत में स्थापित करने की कोशिश करेगा।
2004 से शुरु हुआ हर साल एक बार चीन-आशियान मेला चीन व आशियान के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के सबसे अच्छे मंच के निर्माण के लिए कोशिश कर रहा है।
(वनिता)