2008-10-14 18:26:37

वर्ष 2008 पेइचिंग तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संगोष्ठी उद्घाटित

वर्ष 2008 पेइचिंग तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संगोष्ठी 14 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई।

वर्तमान संगोष्ठी चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केन्द्र आदि संगठनों के तत्वावधान में आयोजित हुई है। संगोष्ठी का उद्देश्य है तिब्बत शास्त्र के क्षेत्र में आदान-प्रदान मजबूत करना, ताकि देशी विदेशी विशेषज्ञों को संपर्क का मंच प्रदान किया जा सके।

वर्तमान संगोष्ठी तीन दिन चलेगी। 17 देशों व क्षेत्रों से आए 220 से अधिक विशेषज्ञ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और अन्य तिब्बती क्षेत्रों में सामाजिक विकास, आर्थिक निर्माण, धर्म, इतिहास और संस्कृति आदि के क्षेत्रों से संबंधित सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे। संगोष्ठी के बाद कुछ विशेषज्ञ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा जाकर दौरा करेंगे। (ललिता)