तिब्बत की तांगशुंग काउंटी में रिक्टर पैमाने के 6.6 तीव्र भूंकप आने के बाद, तिब्बत ने कई हजार राहतकर्ताओं को फौरन समुद्र सतह से 4600 मीटर उंचे भूंकपग्रस्त इलाके में राहत बचाव कार्य के लिए भेज दिया है, अब तक आपात रूप से 4828 घायलों को भूंकपग्रस्त क्षेत्रों से स्थानांतरण कर लिया गया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के उपाध्यक्ष कुंगभूक्वांग ने 11 तारीख को जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र राहत के बाद वर्तमान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों का परिवहन व दूर संचार सुगम हो गया है, घायलों को एन समय पर इलाज सुविधा प्रदान की गयी है, राहत सामग्रियां को भूकंपग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ित लोगों तक पहुंचाया जा चुका है, सभी पीड़ितों को तम्बू में पनाह दी जा चुकी है, बुनियादी जीवन सुनिश्चत है।
ध्यान रहे इस माह की 6 तारीख को तिब्बत के ल्हासा की तांगशुंग काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्र भूंकप मापी गयी थी, जो ल्हासा से 76 किलोमीटर दूर है।