संवाददाताओं को तिब्बत व शिन च्यांग दोनों स्वायत्त प्रदेशों के संबंधित विभागों से खबर मिली है कि इन दोनों स्वायत्त प्रदेश अपने शहरों व टाउनशिपों के प्रमुख निर्माणों की भूकम्प विरोधी क्षमता का चौतरफा तौर पर जायज़ा लेंगे । तिब्बत की तांग शुंग कांऊटी में 6 अक्तूबर को रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकम्प आने के बाद ल्हासा व शिकाजे में भारी झटके महसूस हुए । तिब्बत के निर्माण विभाग विशेषज्ञों के साथ स्कूलों , अस्पतालों , डिपार्टमेंट स्टोरों व रेलवे व बस स्टेशनों समेत बड़े बड़े सार्वजनिक निर्माणों के जायज़े को प्राथमिकता देंगे ।
चालू वर्ष में शिन च्यांग स्वायत्त प्रदेश में क्रमशः रिक्टर पैमाने पर 7.3 और 6.8 तीव्रता वाला भूकम्प आया । इसे ध्यान में रखकर शिन च्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश ने हाल ही में प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक निर्माणों का जायजा लेना शुरू कर दिया , जिस में स्कूलों व अस्पतालों का जायजा इसी माह के अंत में पूरा होगा ।