2008-10-09 19:54:43

सिनच्यांङ में पड़ोसी देशों व स्वायत्त प्रदेशों के साथ मोटर मार्ग जाल बनाया गया

सिनच्यांङ वेवुर स्वायत्त प्रदेश के यातायात ब्यूरो के उप प्रधान श्री वांग शन ह्वा ने हाल ही में हमारे संवाददाता को विशेष इन्टरव्यू देते समय कहा कि सिनच्यांङ में राजमार्ग की लंबाई 30 वर्ष पहले के 20 हजार किलोमीटर से बढ़कर अभी के एक लाख 40 हजार किलोमीटर से अधिक तक पहुंच गयी है। सिनच्यांङ में स्वायत्त प्रदेश के पड़ोसी देशों व स्वायत्त प्रदेशों के साथ यातायात जाल बनाया गया है।

श्री वांग शन ह्वा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मार्ग यातायात में सिनच्यांङ ने क्रमशः कज़्जाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकस्तान, पाकिस्तान व मंगोलिया पांच पड़ोसी देशों के बीच सैकड़ों प्रत्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय यातायात राजमार्गों की स्थापना की, और सिनच्यांङ व पड़ोसी देशों के आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान को खूब मजबूत किया है। सिनच्यांङ के राजमार्ग यातायात के निर्माण से मशीनरी, धातुशोधन , रासायनिक उद्योग आदि संबंधित व्यवसायों का विकास भी हुआ है, आदमियों, सामानों व सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज़ हो गया है, और स्थानीय लोगों की जीवन शैली व विचार-धारा भी बदल गयी है।(चंद्रिमा)