2008-10-09 19:52:57

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका के राष्ट्रपति के उम्मीदवारों से एक चीन की नीति पर कायम रहने की आशा जतायी

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 9 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जोर देते हुए आशा की है कि अमरीका के राष्ट्रपति के उम्मीदवार एक चीन की नीति पर कायम रहेंगे, चीन अमरीका की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेंगे, थाईवान के विभाजन का विरोध करने का वायदा पूरा करेंगे और चीन अमरीका के संबंध आगे बढ़ा सकेंगे।

श्री छिन कांग ने हाल में अमरीका के राष्ट्रपति के उम्मीदवार श्री ओबामा और श्री मैक्केन के थाईवान को हथियार बेचने का समर्थन करने की घटना से संबंधित सवाल का जवाब देते समय उक्त बात कही।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि थाईवान की समस्या चीन और अमरीका के संबंधों की केंद्रीय समस्या है। सिर्फ थाईवान की समस्या दूर करने से ही चीन और अमरीका के संबंध तेजी से विकसित हो सकेंगे। (पवन)