2008-10-09 19:52:03

चीन की आशा है कि संबंधित देश निर्यातित चीनी दुग्ध वस्तुओं के साथ वास्तुगत और वैज्ञानिक रूप से व्यवहार करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने नौ तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित देशों द्वारा चीनी दुग्ध वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की चर्चा में कहा कि चीन सरकार अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति उक्त देशों की चिंता को समझती है । पर उन्होंने इन देशों से यह अपील की कि वे वस्तुगत और वैज्ञानिक रूख अपना कर निर्यातित चीनी दुग्ध वस्तुओं के साथ व्यवहार करें ।

श्री छिनकांग ने कहा कि चीनी गुणवत्ता निगरानी विभाग दुग्ध वस्तुओं की जांच कर रहा है । अगर सवाल का पता लगेगा, तो वे संबंधित देशों को सूचित करेंगे, संबंधित कारोबारों को जिम्मेदारी उठाने का आदेश देंगे और खराब दुग्ध वस्तुओं को वापस मंगवा कर नष्ट करने का कदम उठाएंगे।

श्री छिनकांग ने कहा कि खाद्य पदार्थ का सुरक्षा सवाल एक वैश्विक सवाल व चुनौती बन गया है । चीन संबंधित देशों के साथ संपर्क व सहयोग करने को तैयार है ।(श्याओ थांग)