2008-10-09 19:51:12

चीन अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बाज़ार की स्थिरता को बनाए रखने के लिए दूसरे देशों के साथ समन्वय करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने नौ तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी जन बैंक समेत संबंधित संस्थाएं दूसरे देशों के संबंधित संस्थाओं के साथ घनिष्ठ संबंध व संपर्क को बरकरार रखेंगी, चीन दूसरे देशों के साथ समन्वय व सहयोग को मज़बूत करने को तैयार है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बाज़ार की स्थिरता तथा विश्व अर्थतंत्र के स्वस्थ व स्थिर विकास को बनाया जा सके ।

श्री छिनकांग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संकट के मुकाबले के लिए चीन सरकार ने अनेक बार अपना रूख स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विश्वास बरकरार रखकर सहयोग मज़बूत करना चाहिए । (श्याओ थांग)