2008-10-09 19:36:12

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तांगश्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता वाला भूकंप आया

8 अक्तूबर की रात को 10 बजकर 7 मिनट पर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तांगश्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता वाला भूकंप आया। अब तक कोई व्यक्ति हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।

6 अक्तूबर के दोपहर बाद 4 बजकर 30 मिनट पर तांगश्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार भूकंप से 10 लोगों की मृत्यु हुई। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 8 अक्तूबर की रात को 11 बजे तक भूकम्प के कुल 490 से अधिक झटके महसूस हुए , जिन में दो झटकों की तीव्रता 5.0 मापी गयी है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के स्थाई उपाध्यक्ष हाओ फंग ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश अब और भावी एक अरसे में भूकंप विरोधी राहत कार्य अच्छी तरह करेगा, ताकि व्यक्तियों की हताहती की नई रिपोर्ट न होने को सुनिश्चित किया जा सके। (ललिता)