2008-10-09 12:35:58

पैदावार से होने वाली आय के लिए पारिवारिक अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था निश्चित

1 जनवरी 1982 को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति ने "राष्ट्रीय ग्रामीण कार्य सभा का सारांश" पारित करते समय कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यांवित विभिन्न उत्तरदायित्व व्यवस्थाएं सामाजिक अर्थतंत्र के सामूहिक सेक्टर वाली उत्तरदायित्व व्यवस्थाएं हैं। वर्ष 1983 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने दस्तावेज पारित कर कहा कि पैदावार से होने वाली आय के लिए अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में किसानों की महान ईजाद है और चीन में मार्क्सवाद में कृषि सहयोग विचार का नया विकास भी है। वर्ष 1991 के 25 से 29 नवंबर तक आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 13वीं केन्द्रीय कमेटी के 8वें पूर्णाधिवेशन में "कृषि व ग्रामीण काम को और आगे मजबूत करने के बारे में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का फैसला" पारित किया गया। फैसले में कहा गया है कि पैदावार से होने वाली आय के लिए पारिवारिक अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था की प्रधानतावाली व्यवस्था की ग्रामीण अर्थतंत्र में सामूहिक सेक्टर की एक बुनियादी व्यवस्था स्थापित की जाएगी और इसे सुधारा जाएगा। पैदावार से होने वाली आय के लिए पारिवारिक अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था में सुधार के प्रथम कदम के रूप में पुरानी व्यवस्था को तोड़ती है। इस व्यवस्था में लोगों की कोशिश अपनी आय से जुड़ती है, जिससे किसानों की सक्रियता बढ़ती है और ग्रामीण उत्पादक शक्ति मुक्त होती है।