2008-10-08 19:54:55

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि भूकम्प विरोधी रारत बचाव कार्य में चीनी राष्ट्र का चरित्र प्रदर्शित हुआ

दोस्तो , चीनी राष्ट्रीय भूकम्प विरोधी राहत कार्य पुरस्कार सम्मेलन 8 अक्तूबर को पेइचिंग भव्य रूप से संपन्न हुआ । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन में कहा कि सछ्वान प्रांत में आये तगड़े भूकम्प में चीनी जनता ने जो निडर भावना प्रदर्शित कर कठोर संघर्ष किया है , उस से चीनी राष्ट्र का एकजुट होकर प्राणों का ख्याल रखने का राष्ट्र का चरित्र अभिव्यक्त किया गया है ।

8 अक्तूबर की सुबह चीन सरकार ने पेइचिंग जन वृहत सभा भवन में हुए संबंधित सम्मेलन में भूकम्प राहत बचाव कार्य में उल्लेखनीय योगदान करने वाले समूहों व व्यक्तियों को पुरस्कार दिया , चीनी नेतागण हू चिन थाओ , ऊ पांग क्वो और वन चा पाओ आदि इस सम्मेलन में शरीक हुए ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने अपने भाषण में कहा कि पांच माहों से पहले चीन के सछ्वान प्रांत में जो 8.0 तीव्रता वाला भूकम्प आया , वह नये चीन की स्थापना के बाद हुआ सब से भयंकर व्यापक विनाकारी भूकम्प माना जाता है , भूकम्प से करीब 70 हजार लोगों की मृत्यु हुई है और प्रत्यक्ष आर्थिक क्षति कोई 8 खरब 40 अरब य्वान से अधिक है ।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि भूकम्प आने के बाद चीन सरकार ने चीनी जन का नेतृत्व कर भूकम्प के मुकाबले कठोर संघर्ष किया है । उन का कहना है विपत्ति आदेश ही है , समय प्राण भी है । हम ने जो द्रुत व व्यापक जनव्यापी राहत बचाव कार्य किया है , वह इतिहास में बेमिसाल है , जिस से बड़ी हद तक नुकसान कम हुआ है ।

चीन सरकार की द्रुत प्रतिक्रिया व्यवस्था व सकारात्मक सार्थक कदमों से ही कुल 84 हजार व्यक्तियों को मलबों में बचाया गया है और 43 लाख से अधिक घायलों का ठीक समय पर उपचार किया गया है और एक करोड़ 50 लाख भूकम्प ग्रस्तों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और दैनिक जीवन का सही बंदोबस्त कर दिया गया है ।

बहुस से स्वयंसेवक चुपचाप से भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर अपना योगदान भी किया है , 36 वर्षीय छंग तू शहर वासी छन येन भी उन में से एक है । वनछ्वान में तगड़ा भूकम्प आने के तुरंत बाद वह भारी भूकम्प ग्रस्त हान वांग कस्बे में प्रवेश करने वाले प्रथम स्वयंसेवक ही हैं । उन्हों ने लगातार पांच दिन रात में मलबों में से 20 से अधिक बाल बच्चों को बचा लिया है । सम्मेलन में उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा  किसी व्यक्ति ने जब मुझ से यह पूछा कि मैं स्वयंसेवक पांत में शामिल क्यों हुआ और मैं ने अपनी जान की परवाह न कर दूसरों को क्यों बचा लिया , तो मैं ने जवाब दिया कि क्योंकि मैं सछ्वान प्रांत में रहने वाला हूं , मैं चीनी हूं । ऐसे मौके पर मैं यह कहना चाहूता हूं कि क्योंकि मैं जिंदा हूं , मातृभूमि माता ने मेरा जन्म दिया है , जब मैं जिंदा हूं , तो मैं अपनी महान मातृभूमि माता के लिये अपनी पूरी शक्ति अर्पित कर दूंगा ।

सामयिक चर्चा भाग दो

आठ तारीख के सम्मेलन में छङ यान समेत पांच सौ से ज्यादा लोगों को"राष्ट्र स्तरीय भूकंप विरोधी राहत कार्य का आदर्श"पुरुस्कार से सम्मानित किया गया और 320 सामूहिक इकाइयों को भी पुरस्कार दिया गया ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने सम्मेलन में कहा कि चीनी जनता ने भूकंप विरोधी राहत कार्य में चीनी राष्ट्र की भावना दिखायी है। उन का कहना है:"जबरदस्त भूकंप के मुकाबले में हमारी पार्टी, हमारी सेना और हमारी जनता ने एक साथ मिलकर चीनी राष्ट्र की एकता की भावना दिखाई । देश के हर आदमी ने एक जुट होकर कोशिश की और देशी व विदेशी लोगों की समान कोशिशों से हम ने एक अटूट जीवन समुदाय बनाया।"

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन ने बड़ी विपदा के बाद कोई बड़ा रोग नहीं पैदा होने, विपदा ग्रस्त व्यक्तियों के खाने, पेय जल पीने, कपड़े पहनने, घरों में रहने और बीमारी के इलाज के लिए कारगर कदम उठाए। वर्तमान में विभिन्न पुनरुत्थान कार्य सर्वागींण रूप से किया जा रहा है, विपदा ग्रस्त लोग साहस के साथ नए जीवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं। भविष्य में चीन सरकार उन के रिहायशी मकान, रोज़गार, सामाजिक प्रतिभूति, विपदा ग्रस्त क्षेत्र में संस्थापन का निर्माण, आर्थिक विकास, पारिस्थितिकी सुधार आदि क्षेत्रों में कोशिश करेगी, और विपदा ग्रस्त व्यक्तियों के जन जीवन सवाल का अच्छी तरह निपटारा करेगी ।