2008-10-08 15:19:12

ऐतिहासिक साक्षी के रूप में अब पेइचिंग में कुल 70 मस्जिद पाये जाते हैं

दक्षिण पेइचिंग के श्वान ऊ डिस्ट्रिक्ट की न्यू च्ये सड़क के उत्तर मुंह में कदम रखते ही एक छै कोनों वाली इमारत नजर आती है , यह न्यू च्ये सड़क का मस्जिद ही है । यह मस्जिद आज तक पेइचिंग शहर में सुरक्षित सब से पुराना बड़ा मस्जिद माना जाता है । इस मस्जिद के इमाम इन क्वो फांग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस मस्जिद को न्यू च्ये सप्ताह मस्जिद कहा जाता है , उस का निर्माण ईस्वी 996 में अरब देश से आये दो इमामों ने किया था , आज तक वह एक हजार वर्ष से अधिक पुराना है । इस मस्जिद की वास्तु शैली प्राचीन चीन की भवन वास्तु शैली और अरब वास्तु शैली पर आधारित हुई है , मसलन भवन के भीतर अर्धगोलाकार गेट इस्लामी धर्म की विशेषता से युक्त हैं ।

सब लोग जानते हैं कि इस्लामी धर्म विश्व में प्रमुख धर्मों में से एक है , पर क्या आप को मालूम है कि इस धर्म का प्रचार प्रसार कब पेइचिंग क्षेत्र में हुआ था । वास्तव में पेइचिंग में इस धर्म का इतिहास कोई हजार वर्ष पुराना है । ऐतिहासिक साक्षी के रूप में अब पेइचिंग में कुल 70 मस्जिद अवस्थित हैं । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ इन मस्जिदों को देखने और पेइचिंग के मुस्लीम सांस्कृतिक माहौल महसूस करने जा रहे हैं ।

दक्षिण पेइचिंग के श्वान ऊ डिस्ट्रिक्ट की न्यू च्ये सड़क के उत्तर मुंह में कदम रखते ही एक छै कोनों वाली इमारत नजर आती है , यह न्यू च्ये सड़क का मस्जिद ही है । यह मस्जिद आज तक पेइचिंग शहर में सुरक्षित सब से पुराना बड़ा मस्जिद माना जाता है । इस मस्जिद के इमाम इन क्वो फांग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस मस्जिद को न्यू च्ये सप्ताह मस्जिद कहा जाता है , उस का निर्माण ईस्वी 996 में अरब देश से आये दो इमामों ने किया था , आज तक वह एक हजार वर्ष से अधिक पुराना है । इस मस्जिद की वास्तु शैली प्राचीन चीन की भवन वास्तु शैली और अरब वास्तु शैली पर आधारित हुई है , मसलन भवन के भीतर अर्धगोलाकार गेट इस्लामी धर्म की विशेषता से युक्त हैं । पर इस मस्जिद की वास्तु शैली एक बार में नहीं बनी है , वह लगातार मरम्मत व विस्तार के जरिये बन गयी है । खासकर 1949 में नये चीन की स्थापना के बाद केंद्र सरकार ने उस की मरम्मत करने में भारी धन राशि जुटायी , जिस से उस ने बिलकुल नयी सूरत का रूप ले लिया है। न्यूच्ये मस्जिद बहुत भव्यदार लगता है , नमाज पढ़ने का भवन पूरे मस्जिद का प्रमुख निर्माण ही है , उस का कुल क्षेत्रफल छै सौ वर्गमीटर है और उस में एक हजार से अधिक लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं । इस मस्जिद के इमाम इन क्वो फांग ने कहा कि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के दौरान यह मस्जिद अहम धार्मिक राजनयिक सत्कार का काम संभालता है । इसलिये न्यूच्ये मस्जिद में हाल ही में विदेशी भाषी बोर्ड , अबाधित संस्थापन जैसे सुविधापूर्ण सरंजाम लगाये गये हैं , साथ ही विशेष तौर पर अरब भाषा जाने वाले इमामों को विदेशी मुस्लीम मेहमानों का सत्कार करने का कार्य सौंप दिया गया है । इमाम इन क्वो फांग ने कहा कि न्यूच्ये मस्जिद ने आलम्पिक खेल समारोह का फायदा उठाकर विदेश सत्कार दल स्थापित कर लिया है । यह दल एक तरफ विदेशी पर्यटकों का सत्कार करने का कार्य संभालता है , दूसरी तरफ अरब भाषा जाने वाले इमामों से गठित दल विदेशी मुसलीमों को इस मस्जिद में नमाज पढ़ने और अन्य साधारण धार्मिक गतिविधियां करने के लिये सेवाएं उपलब्ध करा देता है , ताकि विदेशी मुसलीम हमारे मस्जिद में नमाज पढ़ने जैसी धार्मिक गतिविधियां करने के लिये निश्चिंत हो सके ।

अरब भाषा की लिपि कला बहुत पुरानी है और बड़े नाम की भी है । अरब लिपि कला ने इस्माली धर्म के साथ चीन में प्रसारित होने के बाद धीरे धीरे चीनी विशेषता वाली अरब लिपि कला का रूप धारम कर लिया है , विविधतापूर्ण अरब भाषा बोर्ड पेइचिंग के सभी मस्जिदों में देखने को मिलते हैं । अच्छा , दोस्तो , अब हम पूर्वी पेइचिंग स्थित तूंगस मस्जिद जाकर अरब लिपि कलाओं का लुत्फ ले रहे हैं ।