2008-10-08 15:05:40

दो चीनी विकलांग फुटबाल टीमों की कहानी

वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में दो चीनी विकलांग खिलाड़ियों की फुटबाल टीमों का चीनी दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया ।उन के बहादुर प्रदर्शन से बहुत लोगों पर गहरा प्रभाव पडा । चीनी 5 ए साइड फुटबाल टीम यानी अंधे खिलाड़ियों वाली फुटबाल टीम ने रजत पदक हासिल कर पैरा ऑलंपिक के इतिहास में नया रिकार्ड कायम किया , जबकि चीनी 7 ए साइड फुटबाल टीम यानी ब्रेन पेरेलैटिक फुटबाल टीम ने आठवां स्थान प्राप्त किया ।

चीनी 5 ए साइड फुटबाल टीम की स्थापना दो साल पहले हुई ।यह पहली बार है कि उस ने पैरा ऑलंपिक में भाग लिया ।लेकिन प्रतियोगिता में उस का प्रदर्शन शानदार रहा ।ग्रुप मैच में उन्होंने चार जीत और एक बराबरी से फाईनल में प्रवेश किया ,जिस ने कई परंपरागत शक्तिशाली टीमों को धक्का दिया ।फाईनल के 50 मिनट की स्पर्द्धा में चीनी फुटबाल टीम ने पहले तीस मिनट में 1-0 की बढत बनाए रखी ।अंतिम बीस मिनट में पूर्व चैंपियन ब्राजील टीम ने दो गोल दागने में सफलता प्राप्त की और स्वर्ण-पदक जीता ।लेकिन चीनी टीम के लिए रजत पदक भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है ,क्योंकि पैरा ऑलंपिक में यह चीनी टीम की पहली हिस्सेदारी है ।चीनी टीम के मैनेजर लू शान चुन ने मैच के बाद बडी प्रसन्नता से कहा ,कहा जा सकता है कि यह चीनी अंधे खिलाड़ियों के फुटबाल जगत की उपलब्धि है ।क्योंकि अंधे खिलाड़ियों के फुटबाल का इतिहास चीन में लंबा नहीं है ।चीनी टीम ने बडी प्रतियोगिता में भी भाग नहीं लिया था ।आज की सफलता खिलाडियों और कोचों की कोशिशों से अलग नहीं हो सकती और वह दर्शकों के समर्थन से भी अलग नहीं हो सकती ।

फाईनल मैच में चीनी फुटबाल टीम ने विश्व चैंपियन ब्राजील टीम पर बडा दबाव डाला । जब चीनी टीम ने पहला गोल किया ,तब ब्राजील टीम के मुख्य कोच फेरेरा बहुत चिंतित थे ।युवा चीनी खिलाडियों को अपने असाधारण प्रदर्शन से प्रतिद्विदियों का सम्माल मिला ।फाईनल मैच के बाद श्री फेरेरा ने संवाददाताओं को बताया ,चीनी टीम एक बहुत श्रेष्ठ टीम है ।मैं बहुत खुश हूं कि विश्व 5 ए साइड मंच में एक और शक्तिशाली टीम उभरी है ।हमें चीनी टीम के साथ मैच खेलने पर गौरव महसूस हुआ है ।आज दो टीमों ने दर्शकों को एक शानदार मैच दिया ।

चीनी 7 ए साइड फुटबाल टीम का इतिहास लंबा भी नहीं है । हालांकि उसे अंत में 8वें स्थान पर रह कर संतोष करना पडा ,पर चीनी टीम के युवाओं के लिए मैदान में मैच पूरा करना भी एक विजय के समान है । क्योंकि ब्रेन पेरेलैटिक खिलाडियों के लिए फुटबाल खेलने के लिए असाधारण कोशिशों की ज़रूरत है ,जो स्वस्थ लोग महसूस नहीं कर सकते ।चीनी 7 ए साइड टीम के कोच चा होंग वन चीनी खिलाडियों के प्रदर्शन पर बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया .ब्रेन पेरेलेटिक के कारण खिलाडियों की क्रिया असमन्वित व असंतुलित होती है ।वे सिर्फ एक फुट से फुटबाल खेल सकते हैं ।मैदान पर उन को बडी कठिनाइयों का सामना करना पडता है ।मैं उन के प्रदर्शन पर संतुष्ट हूं ।

दो चीनी विकलांग खिलाड़ियों की फुटबाल टीमों के परिणाम भिन्न हैं ,पर मैदान पर उन की बहादुरी और हिम्मत न छोडने की भावना ने सभी फुटबाल प्रेमियों का मन जीत लिया ।पेइचिंग युवती फांग ची ली ने पैरा ऑलंपिक के अनेक फुटबाल मैच देखे । उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,हमें लगता है कि जब चीनी टीम के खिलाडी मैदान पर दिखाये गये ,तो वे चैंपियन हैं । सब से अहम बात यह नहीं है कि उन्होंने कितने गोल दागे ।हम हमेशा उन का समर्थन करते हैं ।यह देखकर हम बहुत प्रभावित हुए कि कुछ चीनी खिलाडी चोट की परवाह न कर के मैच खेलते रहे ।मैच में जब उन्होंने गोल दागने में सफलता पायी ,तो मेरे आंसू बहने लगे ।यह सच है ।चीनी विकलांग खिलाड़ियों की फुटबाल टीम सचमुच अच्छी है ।