2008-10-07 20:13:40

विदेश में पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थियों की संख्या व चीन में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या दोनों 12 लाख से ज्यादा पहुंच गयी

चीनी शिक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व आदान-प्रदान ब्यूरो की प्रधान सुश्री च्यांग शू छिन ने सात तारीख को पेइचिंग में कहा कि सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद विदेश में पढ़ने वाले चीनी विद्यार्थियों की संख्या व चीन में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या दोनों 12 लाख से ज्यादा पहुंच गयी हैं। चीन के शिक्षा जगत व अंतर्रष्ट्रीय शिक्षा जगत के बीच सहयोग व आदान-प्रदान दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है।

सुश्री च्यांग शू छिन ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2007 के अंत तक विदेशों में पढ़ने वाले चीन के विभिन्न प्रकार के विद्यार्थियों की संख्या 12 लाख 10 हजार तक पहुंच गयी, जो वर्ष 1978 से 168 गुना अधिक है। साथ ही चीन में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या में भी बड़ी वृद्धि हुई है। सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद से चीन में कुल मिलाकर विश्व के 180 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों से आए 12 लाख 30 हजार अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों ने शिक्षा हासिल की है।

श्री च्यांग शू छिन ने कहा कि चीन संबंधित देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ शिक्षा सहयोग को मजबूत कर रहा है। शिक्षा कार्य पर विचार-विमर्श करने की कारगर व्यवस्था की स्थापना की गयी है, और एक दूसरे की शैक्षिक उपाधियों को स्वीकार करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुधार व खुलेपन के तीस वर्षों में चीन की चतुर्मुखी, बहुत स्तरीय, विस्तृत क्षेत्रीय शिक्षा खुलेपन की स्थिति मुख्य तौर पर बनी हुई है।(चंद्रिमा)