उन्होंने संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गुआटनमाला अड्डे में अमरीकी सेना द्वारा कैद किए गए कई चीनी संदिग्ध आतंकवादी अपराधी हैं । वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आतंकवादी संगठन की नामसूचि यानी इस्लामिक पार्टी ऑफ़ पूर्वी तुर्किस्तान के सदस्य हैं, चीन को सौप कर कानून के अनुसार उन्हें सज़ा दी जानी चाहिए ।
श्री छिनकांग ने कहा कि आतंकवाद विश्व के विभिन्न देशों के सामने मौजूद समान खतरा है । आतंकवाद का विरोध विश्व के विभिन्न देशों का समान दायित्व है । इस सवाल पर दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |