2008-10-07 20:09:52

चीन छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ ताल मेल व सहयोग करेगा

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्त श्री छिन कांग ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू करने के लिए कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ ताल मेल व सहयोग करेगा।

श्री छिन कांग ने परिचय देते हुए कहा कि चीन के उप विदेशमंत्री श्री वू ता वेयी ने इस महीने की 4 तारीख को पेइचिंग में अमरीका के सहायक विदेशमंत्री , छह पक्षीय वार्ता में अमरीका के प्रतिनिधि मंडल के प्रधान श्री हिल्ल से भेंट की। श्री हिल्ल ने जनवादी कोरिया की यात्रा करते समय जनवादी कोरिया के साथ सक्रिय वार्ता की है। श्री छिन कांग ने कहा कि चीन अमरीका और जनवादी कोरिया के साथ संपर्क करने का समर्थन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री हिल्ल की इस जनवादी कोरिया की यात्रा से सक्रिय भूमिका अदा की जा सकेगी। (पवन)