2008-10-07 20:07:30

चीन जापान के प्रधानमंत्री श्री असो टारो के एशिया यूरोप शिखर-सम्मेलन में भाग लेने का स्वागत करता है

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापान के प्रधानमंत्री श्री असो टारो के एशिया यूरोप शिखर-सम्मेलन में भाग लेने का स्वागत करता है।

श्री छिन कांग ने कहा कि इस महीने पेइचिंग में आयोजित होने वाला एशिया यूरोप शिखर-सम्मेलन एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय सम्मेलन है। उस समय एशिया और यूरोप के 45 देशों के नेता पेइचिंग आएंगे। उन्होंने कहा कि चीन जापान मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश है। चीन जापान के साथ संबंध विकास करने को महत्व देता है। चीन जापान के प्रधानमंत्री की चीन की यात्रा करने का स्वागत करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि द्विपक्षीय नेताओं की यात्रा करने से चीन जापान के रणनीतिक संबंध के विकास के लिए लाभ मिलेगा। (पवन)