श्री छिनकांग ने यह भी कहा कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय द्वारा चीनी सैन्य शक्ति को लेकर की गई मनमानी टिप्पणी बिलकुल गलत है । उन्होंने दोहराया कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर अडिग है और स्वतंत्र व स्वाधीन शांतिपूर्ण विदेश नीति व प्रतिरक्षा नीति अपनाता है । चीन विश्व और क्षेत्रीय शांति को आगे बढ़ाने की सक्रीय शक्ति है ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |