2008-10-07 20:05:53

अमरीका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने से चीन व अमरीका के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही बाधित हुई है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने सात तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका थाईवान को हथियार बेचने के मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस को सौंपने पर डटा रहा है, इस हरकत ने चीन और अमरीका की सेनाओं के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही समेत विभिन्न आवाजाही बाधित की है। वर्तमान में दोनों देशों की सेनाओं के संबंध में पैदा हुई स्थिति की जिम्मेदारी अमरीका पर है ।

श्री छिनकांग ने यह भी कहा कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय द्वारा चीनी सैन्य शक्ति को लेकर की गई मनमानी टिप्पणी बिलकुल गलत है । उन्होंने दोहराया कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर अडिग है और स्वतंत्र व स्वाधीन शांतिपूर्ण विदेश नीति व प्रतिरक्षा नीति अपनाता है । चीन विश्व और क्षेत्रीय शांति को आगे बढ़ाने की सक्रीय शक्ति है ।(श्याओ थांग)