चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तांगश्योंग कांउटी में भूकंप विरोधी राहत कार्य सर्वतौमुखी तौर पर शुरू हुआ है। सात तारीख के शून्य बजे तांगश्योंग भूकंप के केंद्र बिंदु गोदा जिले के यांग यी गांव तक का मार्ग खोला गया । दूर संचार बहाल हो गया , विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री लगातार भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में भेजी जा रही है ।
अक्तूबर की छह तारीख की दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तांग श्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया, इस के बाद रात को आठ बजकर दस मिनट पर रियक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाला भूकंप आया । सात अक्तूबर के आठ बजे तक भूकंप से नौ व्यक्तियों की मृत्यु हुई और ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हुए, आठ व्यक्ति हल्के रूप से घायल हुए हैं, 147 मकान ढह गए हैं ।
भूकंप के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने शीघ्र ही फौरी कदम उठाए । सशस्त्र पुलिस, फ़ायरमैन और चिकित्सा दल राहत कार्य के लिए विपदा ग्रस्त क्षेत्र पहुंच गए । नागरिक मामला मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के संबंधित कर्मचारियों से गठित संयुक्त कार्य दल सात तारीख को आपात तौर पर तिब्बत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंच गया ।
वर्तमान में 19 घायल व्यक्तियों को राजधानी ल्हासा के विभिन्न बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। तंबू व राहत सामग्री का बंटवारा कार्य सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है ।(श्याओ थांग)