2008-10-07 20:03:32

चीन सरकार तिब्बत की लोक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण पर जोर दे रही है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति विभाग के निदेशक श्री निमा त्सेरिन ने हाल में आयोजित गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत संरक्षण कार्य सम्मेलन में कहा कि इधर के वर्षों में चीनी संस्कृति मंत्रालय ने तिब्बत में क्रमशः चालीस लाख य्वान की राशि लगाई, जिस से तिब्बत में गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए पूंजी की गारंटी दी गई है।

सूत्रों के अनुसार चीनी संस्कृति मंत्रालय ने क्रमशः दो खेप में राष्ट्र स्तरीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों की उत्तराधिकारी नामसूचि सार्वजनिक की, जिन में तिब्बत के 31 उत्तराधिकारी शामिल हैं । इस के साथ ही तिब्बती ऑपेरा, थांगखा चित्र, वीरगाथा《राजा केसर》, श्येतुन उत्सव आदि 37 परियोजनाएं राष्ट्र स्तरीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूचि में शामिल हैं ।

ध्यान रहे, गत शताब्दी के 70 वाले दशक से ही तिब्बत ने विशेष जातीय सांस्कृतिक विरासत बचाव, आकलन व अनुसंधान संस्थाओं की स्थापना की । क्रमशः तिब्बती भाषा व हान भाषा की तीन करोड़ अक्षरों वाली सामग्रियों का सकंलन किया गया, तिब्बती जाति की परम्परागत संस्कृति से संबंधित एक हज़ार से अधिक अकादमिक लेख और 30 से ज्यादा सांस्कृतिक व कलात्मक विशेष अनुसंधान पुस्तकें प्रकाशित की गयीं ।(श्याओ थांग)