2008-10-07 19:52:48

चीन में विश्वविद्यालय शिक्षा का तेजी से विकास हुआ है

चीनी शिक्षा मंत्रालय के विश्वविद्यालय छात्र विभाग के उप निदेशक श्री जांग कांग ने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के पिछले 30 सालों में चीन में विश्वविद्यालय शिक्षा का तेजी से विकास हुआ है। सन् 1978 से सन् 2008 तक लगभग 5 करोड़ 40 लाख छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश किया।

श्री जांग कांग ने कहा कि सन् 2008 में विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्रों की संख्या सन् 1978 की संख्या का 15 गुना है। सन् 2008 में यह संख्या 60 लाख हो गयी। विश्वविद्यालय की भरती दर 1978 के सात प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत हो गयी है।

इस के अलावा चीनी सरकार ने सकारात्मक कदम उठाकर मध्य व पश्चिमी भागों के शिक्षा के विकास को भी आगे बढ़ाया है। (पवन)