हाल में तिब्बती जातीय कॉलेज ने अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं । चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने संदेश भेज कर बधाई दी । सूत्रों के अनुसार तिब्बती जातीय कॉलेज ने अपनी स्थापना के बाद के पिछले 50 वर्षों में तीस हज़ार सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया, जिन में 30 से अधिक प्रांत स्तरीय नेता और बड़ी संख्या में कलाकार, लेखक, प्रोफेसर, डॉक्टर, कृषि शास्त्र विद तथा इन्जीनियर आदि शामिल हैं ।
पता चला है कि तिब्बती जातीय कॉलेज तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद केंद्र सरकार ने भीतरी इलाके में तिब्बत की सेवा के लिए स्थापित प्रथम उच्च स्तरीय कॉलेज है । वर्ष 1958 में तिब्बती सार्वजनिक कॉलेज की स्थापना शानशी प्रांत के श्येनयांग शहर में औपचारिक तौर पर हुई। वर्ष 1965 में इस का नाम बदल कर तिब्बती जातीय कॉलेज रखा गया।(श्याओ थांग)