2008-10-07 19:45:52

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तांगश्योंग कांउटी में आए भूकंप में 9 लोगों की मृत्यु

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थाई उपाध्यक्ष हाओ फंग ने 7 अक्तूबर को सम्वाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 7 अक्तूबर को 0 बजे तक तांगश्योंग कांउटी में आए भूकंप में 9 लोगों की मृत्यु हुई और अन्य 19 घायल हुए हैं, 147 मकान नष्ट हुए ।

6 अक्तूबर को दोपहर बाद 4 बजकर 30 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के अधीन तांगश्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने शीघ्र ही फौरी कदम उठाए। अब 600 से ज्यादा चिकित्सा, यातायात व भू-विज्ञान संबंधी विशेषज्ञों और सैनिकों से गठित राहत दल भूकंप ग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचा है और खाद्य, पानी व तम्बू आदि राहत सामग्री वहां पहुंचाई गई है।

वर्तमान भूकंप का केन्द्र बिंदु ल्हासा से 76 किलोमीटर दूर है। ल्हासा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन पोटाला महल और जुगला खांड मठ आदि सांस्कृतिक अवशेषों को क्षति नहीं पहुंची है। छिंगहाई-तिब्बत रेलवे का काम सामान्य है। ल्हासा हवाई अड्डे और संस्थापनों को भी क्षति नहीं पहुंची है। (ललिता)